दोस्तों आज हम जानंगे 12 कॉमर्स और बी कॉमर्स स्टूटडेंट्स के लिए Top 5 Free Online Courses & Certificate for B,COM, BBA Students जो आपको Google , Microsoft और Coursera जैसे प्लेटफार्म से फ्री में उपलब्ध कराये जा रहे है। ये कोर्सेज आपको कॉमर्स फील्ड में Investment , Finance , Data Analysis , Corporate Field , Accounting , Digital Marketing , Fundamentals Of Marketing जैसे फील्ड में डीप नॉलेज और Important जॉब्स स्किल्स Provide करेगी जो 2023 में नौकरी पाने के लिए हर एक कॉमर्स स्टूडेंट को सीखना चाहिए।
ये सभी कोर्सेज बिलकुल Free है। इसके साथ Beginners तो advance leval के है और इसके साथ सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इन कोर्सेज को कैसे सीखना है, सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा सब कुछ अच्छे से बतायेगे तो चलिए जानते है। तो स्वागत है आपको हमारे Top 5 Free Courses & Certificate for B,COM, BBA Students in Hindi 2024 ब्लॉग में।
Introduction
एक स्टूडेंट्स को आज के Compataitave मार्किट में अपने बेसिक B.COM डिग्री या 12th Pass Certificate के sath साथ कुछ और Skills भी सीखना पड़ेगा Commerce एक डायनामिक फील्ड है जिसमे हर वक्त बदलाव आते रहते है। और ये जरुरी है की आप नए नए Industery Trend और Best Pratice के साथ Updated रहे। स्कूल आपको सिर्फ 10% सिखाता है और कॉलेज में भी बुक रट्टा मरने के अलावा कुछ खास सिखने को नहीं मिलेगा। बाकी 90% Practical Knowlage और Exposure आपको khud se hi lena padega.
यही आज की Harsh Reality है तो चलिए आज बिना Education System को Cretisize किये हुए एक बड़ा कारन बता दो की क्यों Extra Skills आपको अभी से सीखना चाहिए। वो Reason है Automation और Artificial Intelligence अगर आप अपनी 12-15 की पढाई के बाद पाया हुआ जॉब्स किसी Ai के हाथो जाता हुआ नहीं देख सकते तो additional skills sikh कर अपने future Proof बनाओ। मान लीजिये की आपके पास ऐसे स्किल्स हो जिसे मशीन aasani से रेप्लस ना कर सके।
To deakho Commerce में सबसे इम्पोर्टेन्ट स्किल्स है कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जिसमे आता है MS Office बेसिक लावेल से लेकर advanced लेवल तक आना चाहिए। फिर accounting सॉफ्टवेयर में आपको Talli Sap और Quick book जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग करने आना चाहिए और अंतिम है कमनीकेशन स्किल्स में Effecative Commnication Analytical Skills टाइम मैनेजमेंट जैसे कई इम्पोर्टेन्ट स्किल्स आना चाहिए अब प्रॉब्लम ये आता है की ये सब कहा और कैसे सीखे खास कर जब पैसे कम हो।
तो दोस्तों ऐसे ही प्रॉब्लम को Solve करने के लिए हम लेकर आये है Internate के Top 5 Free Courses तो चलिए जानते है उन फाइव कोर्सेज के बारे में।
Digital Marketing BY Google
आज के Digital समय में कम्पनिया ऐसे लोगो को चुनते है जो डिजिटल मार्केटिंग को डीप से समझते है और एक्सप्रेंसेस रखते है और यह कोर्स खास कर Digital Marketing के Fundamentals के बारे में बताता है और आपको Digital Marketing में इस्तमाल होने वाले अलग- अलग चैनल और Strategies के बारे में सिखाता है इसमें आप Search Engine Optimization , Social Media Marketing , Email Marketing और बहुत कुछ सीखेंगे। कोर्स ख़त्म होने तक आप डिजिटल मार्केटिंग के एक स्ट्रॉग फाउंडेशन बनाते जाओगे।
फेमस मिल्लीवेर्स Tony Robbin कहते है अपने बिज़नेस को बढ़ाये के लिए आपको नए ट्रेंड्स से आगे रहना होगा, इसलिए इस कोर्स में एनरोल करना एक अच्छा निर्णय है क्यों की आप आज के लेटस Marketing ट्रेंड्स के साथ अपडेट रहेंगे। इस Free कोर्स में Enroll करने के लिए बीएस गूगल में “Digital Marketing By Google” सर्च करे और पहले लिंक पे क्लिक करे आप कोर्स पड़े पर पहुंच जाइए जहा आप कोर्स को फ्री में Enroll कर सकते है। ये कम्प्लेत्ली सेल्फ बेस कोर्स है और ख़त्म होने पर कोर्स सर्टिफिकेट को वही से डाउनलोड कर सकते है।
Example of Digital Marketing Elon Musk
अगर Digital Marketing का कोई रियल लाइफ Example चाहिए तो आप फेमस millioneers Elon Musk से सीखो। Elon Musk का कार कंपनी टेस्ला अपने ऑडियंस तक पहुंच ने के लिए Digital marketing को काफी Effectly उपयोग करते है। वो ज्यादातर Twiter जैसे Social media Platefarm का उपयोग अपने नए Products अपडेट और अपने ग्राहकों Reviews को चेक करने के लिए करते है यह एक Effectly Digital marketing का उदाहरण है।
Data Analysis Courses by Microsoft
जो भी कॉमर्स स्टूडेंट्स Finance Accounting या बिज़नेस में कार्रिओर बनना चाहते है उनके लिए Data Analysis जरूरी स्किल्स है और आने वाले कई सालो के लिए Data Analysis की जॉब्स High Demand में रहने वाला है। और गुड न्यूज़ यह है की Microsoft आपको Data Analysis सिखने के लिए दो Free Courses लेकर आया है। जिसमे पहला है Introduction to Data Analysis using Excel और दूसरा है Analyzing and Visualizing Data with Excel ये दोनों ही कोर्स सेल्फ बेस्ड है जिसे आप कभी भी कही भी अपनी हिसाब से कम्पलीट कर सके है
No.1 :- Interoduction To Data Analysis using Excel
इसमें आप Excel उपयोग कर के डाटा को Analysis और इन्टरपेटेड करना सीखेंगे ये कोर्स Data Analysis Fundamentals , Data Vijulaization और data Dasboard Related moduls से भरा हुआ है इस कोर्स को Complete करने से आप Excel का इस्तेमाल करके डाटा को मैनेज और एनालिसिस करना सिख सकते है और Trends और Insite का पता लगा सकते है।
No.1 :- Analyzing and Visulizing Data with Excel
ये कोर्स भी कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है इस में आपको एडवांस Excel Tecnic के हेल्प से डेटा को Analyzing और Visulizing करना सिखाते है। आप डेटा मॉडल्स क्रिएट करना, Pivot Tables का इस्तमाल करना और Charts और Graph बनाना भी सीखोगे जो आपको Data Insides को Effective तरीके से समझने में मदद करंगे।
इन दोनों कोर्स में Enroll होने के लिए बस Microsoft की वेबसाइट पर जाओ कोर्स के नाम लिखकर सर्च करो या फिर निचे निचे दिए लिंक से ज्वाइन कर लो।
Fundamentals of Marketing Mix by Coursera
इस कोर्स में हर एक कॉमर्स स्टूडेंट सकेगा की मार्केटिंग के बेसिक कांसेप्ट क्या होते है और Four Peace को कैसे उपयोग करे यानि Product price Place और Promotion को समझने का एक बेस्ट ऑप्शन है यह कोर्स। रियल लाइफ में टॉप बिज़नेस टीकस भी ये Believe करते है की किसी भी बिज़नेस को जमीं से अस्समान तक ले जाने के लिए Marketing जरूरी है Billioners बिज़नेस मैन Riched Brainsain के मुताबिक Marketing ही सबकुछ कंपनी के अंदर। तो आप एक successful Businessman Banna चाहते हो मार्केटिंग में मजबूत बेसेस होना जरूरी है।
Free में Enroll करने के लिए बस गूगल पर सर्च करो Fundamental ऑफ़ Marketing Mix By Coursera और उप्पेर में ही सबसे पहला कोर्स पर क्लिक करे या फिर आप यह पे क्लिक Here पर भी क्लिक कर सकते है cooursea पर गूगल से अकाउंट बना ले फिर इस कोर्स पे Enroll For Free पर क्लीक करे और अब आपको सारे कोर्स मटेरिल देख जायेगे। और आप कोर्स को पूरा कर पायगे।
Accounting 101 Course by Study.com
Finalcial Accounting का ये ऑनलाइन कोर्स Study.com प्लेटफार्म पर अवेलेबल है जिसमे आपको Financial Accounting की बेसिक Concepts और टेक्निक्स की एक्सपर्ट्स इंस्ट्रक्शन दी जाएगी इस कोर्स को आप अपनी खुद की मर्जी से Complete कर सकते है और इसकी खुद की क्रेडिट को दूसरे कलागेस और यूनिवर्सिटीज में ट्रांसफर कर सकते है। इस कोर्स में 13 घंटे के Educations Videos और 138 सेल्फ लेशन 14 प्रैक्टिस सेट्स और 3 ट्रंसबले क्रेडिट स्कोर इन्क्लुदेद है।
इस कोर्स से आपको Financal Accounting के नॉलेज कॉन्सेप्ट्स और बेस्ट प्रैक्टिस का पूरा इंट्रोडक्टजिओं मिलेगा। इसके अलावा आप एकाउंटिंग ऑब्जेक्टिव, फिनांसल रिपोट्स। Assests Types और दूसरे फिनांसल एकाउंटिंग के एलिमेंट्स को भी समाज पायगे। इस कौर के लिए आपकी Grading 300 पॉइंट्स से की जाती है टेस्ट्स एग्जाम से 100 और फाइनल एग्जाम से 200 इसमें पास करेने के लिए और Actual कॉलेज Creadit on करने के लिए काम से काम 200 पॉइंट्स या 70% होना जरूरी है।
Investment and Finance by CFI
आपने कभी सोचा है की कम्पनि अपने Business को ग्रो करने के लिए पैसे कैसे Race करते है अगर आप Finance और Investment की दुनिया में Interested है तो आपको CFI के Coporate Finance Fundamentals कोर्स को जरूर चेक करना चाहिए जो भी कॉर्पोरेट डेवेलोप को अपना कार्रिओर बनना चाहते है उनके लिए इन्वेस्टमेंट बैंकिंग का ये कोर्स बहुत ही फायदेमंद है इस कौर में सिखाया जाएगा की कम्पनि स्टॉक्स या बांड्स के जरिये Capital Market से Capital से Capital कैसे निकलते है।
जैसे आप मान लीजये आप रेलिएन्स के फैन है और आप Relience के Groth में Invest करना चाहते है और रिलेन्स अपने स्टॉक्स या बांड्स के जरिये स्टॉक मार्किट से कैपिटल Race करने के लिए। निर्णय लेता है इस कोर्स से आप सीखेंगे की ये एक अच्छा इन्वेस्टमेंट Opporchunity है या नहीं। इस कोर्स में मेजर बिज़नेस वलूशन टेक्निक्स भी कवर किये गए है। जो मेजर्स या वलूशन इंटरेस्टेड लोगो के लिए वैल्युएबल है। आप सिखने की किसी कंपनी Financal Health और worth कैसे Evaluated की जाती है साथ ही साथ आप इस कोर्स को फ्री में अक्सिक्स कर सकते हो।
Conclusion :- Top 5 Free Courses & Certificate for B,COM, BBA Students
तो यही थे वो Top 5 Free Courses स्किल्स जो सभी कॉमर्स स्टूडेंट्स को जॉब्स मार्केट्स में Future Proof रहने के लिए सीखना चाहिए। और अगर आपको हमरे दवरा दी गए जानकारी अच्छी लगी तो आप हमें कमेंट कर के जरूर बातये। और हमरे साथ जुड़े रहने के लिए आप टेलीग्राम Grop को जरूर ज्वाइन करे