आज हम बात करने वाले है SQL के बारे में। सबसे पहले SQL होता क्या है उसके बाद बात करंगे जॉब्स प्रोफाइल्स क्या है जिसमे SQL की जरूरत पड़ती है वो कौन कौन से है और फिर बात करंगे की अगर आपको प्लेसमेंट के लिए SQL ये डेटा बेस के बारे में सिकने है तो वो हम कहा से जा कर सीखेंगे सबसे पहले बात करते है SQL के बारी में स्ट्रक्चर के बारे में यानि Query Language के बारे में तो स्वागत है आपको हमारे इस What is SQL ? Online Courses and Certefication ब्लॉग पोस्ट में।
SQL का क्या स्ट्रक्चर है?
हम अगर पुराने ज़माने की बात करे तो पहले क्या होता था हम अपने पुरे डेटा को फाइल्स के अंदर जम्मा करते रहते थे और हमारे पास बहुत सारे डेटा जमा हो जाता था पर जैसे ही कम्प्यूटर्स आये, जैसे ही चीजे ऑनलाइन आयी तो हमने अपने डेटा को ऑनलाइन शिफ्ट कर दिया। अब आप ये सोचिये आप एक दूकान के अंदर खड़े है जो कपडे की दूकान है उसके अंदर बहुत सारे लाइन है जिसके अंदर अलग-अलग तरह के कपडे जमा है एक पूरी की पूरी लाइन है जिसके अंदर काफी सारी T-shirt है , एक पूरी की पूरी लाइन है जिसके अंदर काफी साडी शर्ट है और एक पूरी की पूरी लाइन है जिसके अंदर बहुत सरे पैन्ट्स पड़े है।
तो कंपनिजो होती है अपनी डेटा को बहुत सारे कम्पनि कुछ इसे तरह रखती है जो बड़ी से दूकान है जिसके अंदर सारे के सारे कपडे पड़े है इसको हम लोग कहते है technikal भासा में एक डेटा बेस। अब ये जो लाइन है जिसमे हर तरह के अलग अलग के कपडे स्टोर है जैसे एक अंदर Shirt है एक के अंदर T-Serts है इसको हम कहेंगे देता टेबल्स यानि वो टेबल जो डेटा को स्टोर करते है और इसके अंदर जो शर्ट जो लटकी हुई है या जो पैन्ट्स लटकी हुई है उनको हम कहेंगे देता। यानि की वो डेटा जिसको कोई काम है जिसका कोई उपयोग है।
कपडे के दुकाओ के अंदर रियल में क्या होता है हमारे पास एक सेल्स असेस्मेंट होता है, जो हम से बार बार आकर पूछ रहा होता है की आपको क्या चहिये फिटिंग ठीक है या नहीं या कोई और साइड में लेकर दे। तो इस तरीके का जो सेल्स अस्सीसेन्ट है उसको अगर हम बोले की मुझे एक t-sert चाहिए मुझे लाल कलर की T-serts चहिये और मुझे मिडयम साइड का T-Serts चाहिए तो वो सेल्स ासिएंट जा कर T-serts वाले सेक्शन में से उस T-serts को लेकर आ जाएगा।
SQL और System का बंधन ?
अब ये जो सेल्स अस्सीसेन्ट जो है ये एक ऐसा सिस्टम होता है। जिससे डेटा को कण्ट्रोल किया जाता है और इस सेल्स अस्सीसेन्ट से ना ही हम नार्मल इंग्लिश में बात कर सकते है नहीं नार्मल हिंदी में बात कर सकते और ना कोई और सिंपल भाषा में बात कर सकते है। इस सेल्स अस्सीसेन्ट से बात करने के लिए हमें एक स्पेशल लैंग्वेज सीखना पड़ता है जिससे हम कहते है STRUCTURED , QUERY , LANGUAGE यानि की SQL तो SQL क्या है।
SQL एक लैंग्वेज है जिससे हम अपनी सिस्टम से बात करते है और सिस्टम क्या करता है हमारे लिए जो भी डेटा हमने उसको बताया है अपने लैंग्वेज में वो डेटा जा कर हमरे लिए लेकर आ जाता है। तो SQL की ही मदद से हम डेटा को स्टोर कर रहे होते है, यानि की हमरा सेल्स असिस्मेंट कोई नहीं T-Serts आएगी तो t-serts वाले सेक्शन में टंगवा देगा। SQL की मदद से हम डेटा को रेट्रिएवे कर रहे होते है। यानि अगर हमें कोई t-serts चिहिए मध्यम साइड में तो सेल्स असिस्मेंट जाएगा और हमारे लिए वो लेकर आजाएगा। जब हम उसे SQL में बतायगे और SQL की मदद से हम अपने डेटा को मनकलते करते है, यांनी कौन से t-serts को पहले रहना है कोण से t-serts को बाद में रखना है।
ये हम अपने सील्स असिस्मेंट को बता सकते है और उसी हिसाब से चीजों को कर के हमें दे देगा। और ये जो SQL लैंग्वेज होती है ये सिर्फ रिलेशनल डेटाबेस पैर चलती है यानि की एक स्पेशल टाइप की दूकान होती है जिसके अंदर डेटा स्टोर होती है जिसको हम रिलेशनल डेटा कहते है, रिलेशनल डेटा बसेस्ड वो डेटा बसेस्ड होते है जिसके अंदर वो डेटा होते है जिसके अंदर सारा डेटा टेबल की फॉर्म में जमा होती है।
SQL का उपयोग कैसे और कहा होता है ?
- Example of Three Type use of SQL ?
- अब बात करते है SQL के आप्लिकेशन्स के बारे में जैसे मान लेते है की आपको अपने कोलाज की वेबसाइट बनाई है या फिर आपको अपने रिज्यूमे में डालने के लिए कोई प्रोजेक्ट बनाना है अगर आप कोई वेबसाइट बना रहे है तो उसके अंदर आपको डेटा स्टोर करने पड़ेगा। जैसे फेसबुक क्या करती है आपका ईमेल स्टोर कराती है आपका पासवर्ड स्टोर कराती है आपको कितने लोग फॉलो करते है, कितने लोग आपके दोस्त है, कौन कौन से फ्रेंड रिक्वेस्ट आये हुए है । ये सारा डेटा कहा स्टोर होता है ये स्टोर हटा है डाटा बेसेस के अंदर इसको स्टोर करने के लिए। आपको एक डेटा बेस बनाने पड़ेगा। और वह हम SQL का उपयोग कर सकते है।
- इसका उपयोग होता है बहुत सारे Software Engenner Profile के अंदर सबके अंदर नहीं होता। पर अधिकार software engeneer profile के अंदर आपको SQL सीखना पड़ता है ताकि आप उससे से जुड़े कुछ काम कर सके ?
- अगर आप अप्लाई करना चाहते है किसी कंपनी में डेटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर तो पूरी की पूरी डेटा बेस को हैंडल करते है। उनके अंदर ऐसे बहुत सारे काम करने वाले डेवेलपर भी काम करते है इसके अलावा और भी बहुत सारे QA Testers , SQL SARVER MANAGER और BIG DATA ENGINEER , SQL को सीखते है और उसको कही ना कही अपनी करियर के अंदर उपयोग करते है। और साथ साथ ही साथ एक मजेर उपयोग SQL का जो होता है वो होता है INDIAN PLACEMENT SCNARIO के अंदर कहने का मतलब की यहाँ हमें 3-4 थेउरी Subjet पढ़ने पड़ते है। जिसमे से एक SQL होता है जिससे से रिलेटेड काफी सारे सवाल आप से INTERVIEWS में पूछे जा सकते है।
SQL Online Courses
SQL से जुड़े ऑनलाइन कोर्स इनफार्मेशन। यु तो बहुत सरे ऑनलाइन कोर्स है जो की आपको SQL ऑनलाइन कोर्सेज और सर्टिफिकेट उपलब्ध है हम आपको इन्हे में से एक प्लारीफार्म GREAT LEARNING है जो आप ढेर सरे ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइड करते है जो आपको फ्यूचर में बहुत ही काम आने वाले कोर्स होते है STRUCTURE QUARRY LANGUAGE यानि की SQL भी आपको वही मिल जाएगा कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आपको फ्री सर्टिफाते भी मिल जाएगा।
तो अब बात करते है इनरोल कैसे करे तो सिम्पली आप इनरोल फॉर फ्री पे क्लिक कर के कोर्स में ज्वाइन कर सकते है और कोर्स ख़त्म होने के बाद सर्टिफिकेट भी आप मिल जाते है।
Conclusion :- What is SQL ? Online Courses and Certefication Full Information
अब आप एक ऐसे स्टूडेंट्स है जो फाइनल इयर्स में है या फिर इंटरशिप की तयारी कर रहे है या फिर प्लेसमेंट की तयारी कर रहे है तो SQL के लिए हमने
तो हम आप से आसा करते है की इस ब्लॉग को पड़ने के बाद आप SQL को पुरे अच्छे से समज गए होंगे और आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें जरूर से कमेंट कर के पूछ सकते है। और ऐसे ही जानकरी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।