3 Best Website Free Certification and Courses in Hindi

3 Best Website Free Certification and Courses in Hindi

आज हम जानेगे तीन ऐसे मोस्ट पॉपुलर वेबसाइट जो फ्री कोर्सेज के साथ फ्री सर्टिफिकेट भी दे रहे है। इन में से एक ऐसा वेबसाइट भी है जहा से आप IBM के कोर्सेज फ्री में करके प्रिंटेबल सर्टिफिकेट भी ले सकते है इन कोर्सेज को कोई भी कर सकता है। 3 Best Website Free Certification and Courses in Hindi ये ब्लॉग पोस्ट बहुत ही इन्फोर्मटिवे होने वाला है और लास्ट में हम 5 मोस्ट उसेफुल सर्टिफिकेट कोर्सेज के बारे में जानेगे। तो स्वागत है हम आपका इस ब्लॉग पोस्ट में।

Interoduction

आज कल के रेगुरदेर्स Linkdin जैसे सोशल मीडिया प्लॅटफॉम पर बहुत एक्टिव रहते है। और वैसे में अगर आप कोई नयी स्किल्स सिख के उसका सटिफिकेट अपने Linkdin प्रोफाइल पर अपलोड कर देते हो तो आप से जुड़े लोगो को तो पता चलता ही है की आपको ये नयी स्किल्स भी आती है साथ साथ पोटियान्सिअल इम्प्लॉएंस को इम्प्रेस करने का मौका मिल जाता है। तो ऐसे में In-Demand स्किल्स सिखने के साथ साथ फ्री सर्टिफिकेशन भी मिल जाये तो आपकी ग्रोथ डबल हो जाती है।

लेकिन प्रोब्लेम्स यह पर होता है की आज कल की ज्यादा तर वेबसाइट तो वैल्युएबल कोर्शेस और सर्टिफिकेट उपलब्ध करवा रही है। वो इसके लिए बहुत ही ज्यादा पैसे चार्ज करते है तो ऐसे में जो बच्चे ये पैसे नहीं जुटा पाते है वो पीछे रह जाते है तो इस प्रॉब्लम तो सोल्वे करने के लिए आज हम 3 ऐसे वेबसाइट जानेगे। जहा से से आप सारे In-Demand स्किल्स जैसे – Python Deta Science graphic Design Digital Marketing Data Analyst Ethical Hacking जैसे स्किल्स सिख कर प्रिंटेबल सर्टिफिकेट पा सकते हो वो भी फ्री में तो चलिए इन सभी वेबसाइट का डेटलीलस में जानते है।

Cognitiveclass

ये वेबसाइट IBM टेक्नोलॉजी का एक ऐसा पार्ट है जिसको सिर्फ इसलिए लांच किया गया है। ताकि लोग डेटा साइंस, बिग डेट मशीन लर्निंग, ब्लॉकचैन जैसे हाई इनकम स्किल्स हर कोई फ्री में सिख सके और डेटा लिटेरते बन बन सके। दुनिया में इन बिग डेटा प्रोफासिओनल की बहुत कमी है। और डिमांड बढ़ती जा रही है। क्यों की डेटा के साथ काम करने वाली कंपनी की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इंडिया में भी डेटा साइंस, डेटा एनालिसिस की लाखो जॉब्स खाली है। IBM तेचोनोलोग्य की अगर बात करे तो यह एक बहुत बड़ी USA की कंपनी है, आपलोग सायद जानते होंगे।

अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हो जॉब करते हो या किसी भी फील्ड में हो। आप यह से कोर्स करके कोई भी हाई In-Demand स्किल्स फ्री में सिख सकते हो इन कोर्स करने के बाद आप केरिटीफिकेटे भी पा सकते हो। जिन में IBM के बच्चेस लगे रहते है। ये सर्टिफिकेट काफी वैल्युएबल है

कोर्शेस वाले बॉटम पे क्लिक करने के बाद करि अच्छे अच्छे कोर्शेस आपको देखने को मिलिंगे जैसे Python Data Science Introduction to Cloud Machine learning जैसे सैकड़ो कोर्शेस आपको मिलिंगे। इस वेबसाइट की कोर्शेस , कंटेंट एक्साम्सेत बहुत अच्छे होते है।

Enroll kaise kare

सबसे पहले आपको कोर्शेस वाले बॉटम पे क्लिक कर लीना है फिर वहा पे स्थित वो कोर्सेज में जिंसमे की आपको ज्वाइन करने है वहा क्लिक करे और फिर Start For Free वाले बुट्टन पे क्लिक करे। इनके बाद आपको अपने ईमेल अकाउंट से रजिस्टर करके सिग्न इन करना पड़ेगा। फिर आप उस कोर्शेस के डैशबोर्ड में जाओगे। जहा आपको उस कोर्स के सभी सिलेवेर्स मिल जायगे और लास्ट में फाइनल एग्जाम भी मिलेगा सर्टिफिकेट के लिए सभी लेक्टर्स देखने होंगे। और उन वीडियोस में से जो प्रश्न होंगे उनके सही से टिक करना होंगे। और लास्ट में आपको फाइनल एग्जाम देना होगा और आपको सर्टिफिकेट मिल जायेगा।

Greatlearning acadamy

यह एक इंडियम वेबसाइट है यह से भी आप जितना चाओ उतना फ्री कोर्सेज कर सकते हो। हर एक कोर्सेस में आपको एक सर्टिफिकेट मिलता है जिसे आप लिंक के थरु वेरीफी कर सकते हो। सबसे अच्छी बात ये है की यह आपको फ्री जॉब्स की तैयारी और जॉब्स लाइव सेशन मिलता है। यहा आपको 100+ से भी ज्यादा लगभग सारे In-Demand स्किल्स पे पॉपुलुअर कोर्शेस मिल जाएगी। यहाँ आपको हिंदी कोर्सेज भी मिल जायेगे। एनरोल का लगभद एक जैसी ही प्रक्रिया है।

Eduonix.com

ये भी एक इंडियन कंपनी है इस वेबसाइट पर 150 से भी ज्यादा लगभग सारे डोमेन स्किल्स पर फ्री कोर्सेज जाइयेगे। हर कोर्शेस के साथ आपको फ्री सर्टिफिकेट मिलता है।

Best Courses of Eduonix.com

Best Courses of Eduonix.com

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र पर सर्च करना है eduonix.com और इसके होम पेज पर आजाये। होम पेज पर आपको ज्यादा पेड कोर्सेज ही मिलेंगे लेकिन आप उप्पेर एक्स्प्लोर वाले ऑप्शन पे क्लिक करे और सबसे निचे आपको Learn For Free का ऑप्शन मिलेगा वहा क्लिक करे। वहा पर क्लिक करने के बाद आप फ्री वाले पेज पर आजाओगे यहा आपको ढेर सारे केवल फ्री कोर्सेज ही मिलिंगे।

यहां फ़िल्टर के निचे Main Categery दिया गया है। यहाँ से आप Categery के अनुसार फ्री कोर्शेस चुन सकते है जैसे आपको सॉफ्टवेयर डेवलपर सीखना है तो वह पे आप क्लिक करे वह आपको ढेर सारे उस से रिलेटेड ढेर सारे फ्री कोर्सेज उपलब्ध होंगे। प्रश्न और उत्तेर भी उपलब्ध है जिसके हेल्प से आप अपनी डाउट क्लियर कर सकते है।

Top 5 Free Certification

अब हम आपको बतायेगे Certification जो आपके लिए बहुत जरुरी साबित हो सकता है।

  1. Become A Certified Web Developer From Scratch
  2. Java Programming Course for Beginner
  3. Be A White Hat Hacker and Pen Tester
  4. Learn Python Programming From Scratch
  5. Learn Javascript And JQuery

Conclusion :- 3 best Website Free Certification and courses

दोस्तों आज कल डिग्री से ज्यादा नॉलेज और एक्सपेरेन्सेस को वैल्यू दी जा रही है तो अगर आप इन कोर्सेज को अच्छे से पूरा कर के लेते है तो ये आपको लिए फायदेमंद साबित हो सकता है ऐसे ही अच्छा और जानकरी से जुड़े ब्लोग्स पड़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करे। तब तक के लिए आप अपना अच्छा से ख्याल रखे अपने स्किल्स और नॉलेज को बढ़ाते रहे और अपने लाइफ हर दिन एक कदम आगे बढ़ते रहे।

Leave a Comment